औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के दानी बीघा स्थित सत्येन्द्र नारायण सिन्हा पार्क में प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी लोग टहलने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच टहलते हुए कई लोग चुनावी चर्चा में भी व्यस्त हैं। बुजुर्ग से लेकर युवा तक एक दूसरे की बातों पर कटाक्ष भी कर रहे हैं और विभिन्न दलों के समर्थन में बातें भी दोहरा रहे हैं। यहां टहलते हुए दिलीप कुमार कहते हैं कि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई लेकिन प्रत्याशियों का पता नहीं चल रहा है। ज्यादातर की स्थिति एक जैसी लग रही है। काफी समय से गठबंधन और सीटों को लेकर बात हो रही थी लेकिन अब तक कोई अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा है, यह भी सोचने वाली बात है। अनुज सिंह, विनोद प्रभात, अरुण सिंह, अभिमन्यु गुप्ता कहते हैं कि अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं होना अजीब ब...