रामपुर, जनवरी 22 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल एवं जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता द्वारा दिनांक एक दिसंबर को भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर यह मांग की गई थी कि कार्यरत शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षार्थियों के समान सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में उनके लिए अलग मानक निर्धारित करते हुए न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 45 प्रतिशत अथवा उससे कम किए जाने चाहिए। ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अनुभाग अधिकारी प्रशांत माथुर द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है तथा इस विषय में उचित कार्यवाही कर मंत्रालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता ने ...