रुद्रपुर, अगस्त 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को सीटें बढ़ाने को लेकर छात्र नेता डिग्री कॉलेज की तिमंजिला इमारत पर चढ़ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस व प्राचार्य मौके पर पहुंचे और काफी समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके छात्र नेता नहीं माने और कई घंटे की जद्दोजहद के बाद नीचे उतरे। शनिवार को छात्र नेता रजत बिष्ट, जसवंत सिंह, चेतन भट्ट, प्रदीप कोहली के अलावा गुरजिंदर सहित तमाम छात्र सुबह दस बजे एसबीएस डिग्री कॉलेज की तिमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि डिग्री कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम के प्रवेश गतिमान हैं, जबकि छात्र-छात्राएं दाखिला पाने को कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं। बा...