हल्द्वानी, अगस्त 30 -- लालकुआं। एलबीएस महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने और वंचित छात्रों को प्रवेश दिलाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर केवल पांच लॉ कॉलेज ही दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं। उन्होंने स्नातक विषयों में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग रखी। प्राचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की मांग को निदेशालय स्तर पर भेजा गया है। प्रदर्शन में सुमित सिंह कार्की, धीरज कुमार, सागर कुमार, अजय यादव, अक्षय कुमार, संजना पांडेय, मनीष कुमार, कमल पांडे, पूनम, योगेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...