बुलंदशहर, मई 15 -- बुलंदशहर समेत प्रदेश भर में सीटू समेत केन्द्रीय ट्रेड यूनियन, केन्द्र और राज्य सरकार अंतर्गत कर्मचारी फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर 20 मई को मजदूर-कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने मजदूर संगठनों ने कमर कस लिया है। इसकी तैयारियों को लेकर सेन्ट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन की ओर से बुधवार को सीआईटीयू के जिला कार्यालय पर बैठक की गई। सीआईटीयू के महासचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार आए दिन श्रम कानूनों का समाप्त करने में लगी हुई हैं। रेल, बिजली का निजीकरण और ट्रेड यूनियन की गतिविधियों पर रोक लगाने का काम किया जा रहा है। ट्रेड यूनियनों की मांगों को नकारा जा रहा है, जो एनडीए सरकार की मजदूर विरोधी चेहरा को उजागर करता है। निजीकरण के नाम पर लाखों नौकरी पैदा करने वाली देश की सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रह...