देहरादून, नवम्बर 22 -- सेन्टर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू ) के अस्थाई इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार की चार श्रमिक संहिताओं को लागू करने का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि इन इन संहिताओं के चलते श्रमिकों के उत्पीड़न में तेजी आएगी और मालिकों के जुल्म बढ़ेंगे। इसके अलावा सरकार से आंगनबाड़ी वर्करों की दस सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष एस एस नेगी ने कहा कि करीब एक साल पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की थी। उस दौरान मानदेय कम से कम प्रतिमाह 26 हजार रुपये करने, पदोन्नति, भविष्य निधि की सुविधा देने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया था। इस अवसर पर जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्य्क्ष भगवंत पयाल, कोषाध्यक्ष रविं...