देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से आंदोलनकारियों की मांग पूरी करने की मांग उठाई है। अस्थाई इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि भाजपा सरकार संविदा कर्मचारियों की मांगों को तत्काल पूरा करे और उन्हें नियमित करे। इस दौरान जिला अध्यक्ष एसएस नेगी, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, राम सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, हरीश कुमार, गुरुप्रसाद पेटवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...