बोकारो, मई 31 -- इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू कार्यालय सेक्टर 9 में सीटू के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए यूनियन के संयुक्त मंत्री के एन सिंह ने कहा सीटू 1970 से अपने स्थापना काल से एकता और संघर्ष को व्यवहार में लाने के लिए गंभीर प्रयास करते आ रहा है। सीटू समाज को सभी तरह के शोषण से पूरी तरह मुक्त करने के लिए खड़ा है। सीटू का मानना है उत्पादन, वितरण व विनिमय के सभी साधनों का समाजीकरण करके और समाजवादी राज्य की स्थापना करके ही श्रमिक वर्ग के शोषण को समाप्त किया जा सकता है। वर्ग संघर्ष के बिना कोई भी सामाजिक परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है। गोष्ठी में आर के गोरांई,आर एन सिंह,देव कुमार, शंकर पोद्दार व आर बी सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...