चाईबासा, दिसम्बर 15 -- गुवा । सीटू के अखिल भारतीय 18वें सम्मेलन के उपलक्ष्य में सोमवार को गुवासाई गांव स्थित सीटू यूनियन कार्यालय में झंडोत्तोलन कर झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू के महासचिव रमेश गोप ने की। इस अवसर पर महासचिव रमेश गोप ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीटू का झंडा दिवस संगठन की एकता, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनपक्षीय विकल्प के लिए संघर्ष ही हमारा मूल नारा है, जिसे लेकर सीटू प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाती है। यह दिवस मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। कार्यक्रम में सीटू के सचिव राकेश कुमार, राज्य सदस्य मलय पाणीग्राही, विजय कुमार बेहेरा, अनिल कुमार, फोरमैन मांझी, आर. सोरेन, विशाल घोघरा, दीप कुमार पान, मनोज कुमार, बु...