कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का 18वां राष्ट्रीय सम्मेलन 31 दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। सम्मेलन के उपलक्ष्य में केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर सोमवार 15 दिसंबर को जिले में गरिमामय ढंग से झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीटू की कोडरमा जिला कमिटी द्वारा ब्लॉक परिसर स्थित साहु धर्मशाला के छत पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां राज्य सचिव संजय पासवान ने लाल झंडा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की, जबकि संचालन जिला सचिव रमेश प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, बीएसएसआर यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, निर्माण कामगार यूनियन के शम्भु पासवान, रविंद्र...