बोकारो, नवम्बर 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू का जेनरल मेंटेनेंस मेकानिकल विभाग में गुरूवार को आम बैठक कर नई कमेटी का गठन किया गया। सीटू के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा जिस तरह से अलोकतांत्रिक तरीके से कोविड संकट के दौरान सत्ताधारी पार्टी ने कॉरपोरेट्स के इशारे पर मजदूर विरोधी लेबर कोड पास करवाया। उसके बाद ट्रंप टैरिफ और वित्तीय पूंजी के दबाव के साथ ही केंद्र और कई राज्यों में सत्तासीन होने की सफल चालों के बाद,चार लेबर कोड लागू करने के लिए अधिसूचना जारी किया गया। उन्होंने कहा विभागीय कमेटी गठित होने से मजदूरों की एकता और पुख्ता होगी और आने वाले दिनों में आधा अधुरा वेज रिवीजन सहित अन्य मुद्दों पर आंदोलन तेज करेंगे। बैठक के अंत में विभागीय कमेटी गठित किया गया। जिसमें अध्यक्ष एम सी सिंह, उपाध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी,सचिव ज...