भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के रेडियोलॉजी विभाग स्थित सीटी स्कैन जांच सेंटर लगातार तीसरे दिन बंद रहा। गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक यहां पर जांच कराने पहुंचे करीब एक दर्जन मरीजों को बिन जांच कराए ही वापस होना पड़ गया। इनमें से कुछ मरीज सदर अस्पताल गये तो कुछ निजी जांच घर में सीटी स्कैन जांच कराने के लिए चले गये। वहीं रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक मशीन ठीक नहीं होती है, तब तक जांच बंद रहेगा। अभी फिलहाल शनिवार तक जांच शुरू होने की कोई संभावना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...