शामली, मार्च 4 -- रालोद नेता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर जिला संयुक्त चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन संचालकों पर अभद्र व्यावहार कर वृद्ध माता का सीटी स्कैन न करने का आरोप लगाया है। रालोद नेता डा. मुबारक अली ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गत 28 फरवरी को सवेरे 10: 30 बजे अपनी माता का सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल ले गया था। सीटी स्कैन कम्प्यूटर विंडो पर पर्चे जमा करा दिए थे, लेकिन दोपहर एक बजे तक भी जब नंबर नही आया तो उसने सिटी स्कैन कराने की मांग की, लेकिन वहां मौजूद युवकों ने सीटी स्कैन करने से इंकार करते हुए अभद्रता की। जबकि बाद में आने वाले लोगों का सीटी स्कैन किया गया। पीड़ित ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...