रामपुर, जनवरी 31 -- जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन गुरुवार को खराब हो गई। इस वजह से यहां पर लोगों के सीटी स्कैन नहीं हो सके। सुबह में अस्पताल के अंदर पर्चा बनवाकर सीटी स्कैन करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को मशीन खराब होने की जानकारी पर यहां से वापस लौटना पड़ा। दिन भर में 40 से अधिक लोग यहां से वापस लौट गए। कुछ ने प्राइवेट में सीटी स्कैन कराया तो कुछ ने मशीन के सही होने का इंतजार किया है। गुरुवार को सुबह नौ बजे से अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनने शुरू हो गए। इसके बाद कई लोगों ने सीटी स्कैन कराने के लिए भी पर्चा बनवाया था। मगर जब वह लोग सीटी स्कैन सेंटर पर पहुंचे तो उनको पता चला कि मशीन के खराब होने से लोगों के सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ा। अस्पताल में करीब 40 लोग सीटी स्कैन कराने पहुंचे थे। मशीन खराब ह...