अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संसाधनों के अभाव में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं उद्देश्य से भटक रहीं हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा पूरी तरह ठप पड़ी है। मशीन न होने से मरीजों को महंगी जांच करानी पड़ती है। एटा से भी मशीन उपलब्ध न हो सकी। वहीं, अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को घंटों लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है। दीनदयाल अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड जांच का यही हाल है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली का खामियाजा सीधे तौर पर मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पूर्व एडी हेल्थ डॉ. राजेश कटियार ने एटा से सीटी स्कैन मशीन का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वह महीनों से अटका पड़ा है। गंभीर मरीजों को जांच कराने के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजा जाता है। वहां मरीजों की भीड़ ल...