प्रयागराज, अगस्त 11 -- एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक्सरे की मशीन खराब होने और सीटी स्कैन की फिल्म न मिलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। ट्रामा सेंटर में आने वाले गंभीर मरीज निजी पैथोलॉजी से महंगी जांच कराने को मजबूर हैं। महाकुम्भ के दौरान ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन और एक्सरे की नई मशीन लगाई गयी थी। एक्सरे कक्ष के बाहर सूचना चस्पा कर दी गयी है कि मशीन खराब है, इसलिए पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में एक्सरे के लिए जाइए। ऐसी स्थिति में गंभीर मरीज को तीमारदार पीएमएसएसवाई बिल्डिंग ले जाते हैं, लेकिन वहां भीड़ अधिक होने कारण बाहर से एक्सरे कराने चले जाते हैं। इसी तरह जिन गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन के साथ फिल्म की जरूरत होती है उन्हें भी बाहर से सीटी स्कैन कराना पड़ता है। ज्यादातर न्यूरो से संबंधित मरीजों को सीटी स्कैन में फिल्म की जरूरत होती...