भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई जांच व सीटी स्कैन जांच शुरू तो हो गई है, लेकिन इसकी रिपोर्ट हासिल करने के लिए मरीजों को एक से तीन दिन तक का इंतजार करने की मजबूरी होगी। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में उन्हें लेकर कुल तीन रेडियोलॉजिस्ट हैं। हम तीनों पर ही एमबीबीएस में रेडियोलॉजी की पढ़ाई से लेकर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट व सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट जारी करने का जिम्मा है। इसके अलावा मेडिको लीगल से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग का जिम्मा भी हम सब पर है। ऐसे में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार के निर्देश पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हो रहे एमआरआई जांच की रिपोर्ट जहां दो से तीन दिन में तो वहीं सीटी स्कैन जांच की रिपोर्ट अगले दिन में मिल जाएग...