मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- जिला अस्पताल में कुछ चिकित्सकों व कर्मचारियों के कारण स्वास्थ्य विभाग बदनाम हो रहा है। जिला चिकित्सालय के साथ सीएमओ कार्यालय तक भी अवैध वसूली में शामिल होने के छींटे जा रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी जिला अस्पताल से दलालों की संख्या नहीं खत्म कर पा रहे हैं। हाल ही में सीटी स्कैन के नाम पर हो रही दलाली की वीडियो व फोटो सामने आने के बाद सीएमएस को जांच बैठानी पड़ी, लेकिन जांच कमेटी कठित होने के बाद भी दलालों की आवाजाही अस्पतालों में नही रूक रही है। जिला अस्तपाल में इस समय पूर्व सीएमएस पंकज अग्रवाल, पूर्व सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार और डा. अशोक कुमार ओपीडी कर रहे हैं। इसके बाद भी निचले स्टाफ में अवैध वसूली करने में खौफ पैदा नहीं हुआ है। सीटी स्कैन के लिए स्टाफ की मिलीभगत से दलाल अस्पताल परिसर में खुले आम घूमते हैं। यह ...