फिरोजाबाद, मई 14 -- 220 केवी आसफाबाद विद्युत केंद्र पर मंगलवार को अचानक एक कंट्रोल ट्रांसफार्मर (सीटी) में आग लगने से हड़कंप मच गया। बिजलीघर से आग की लपटें उठती देख विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लगभग आधा घंटे बाद आग को काबू में कर लिया। शहर में लगभग आधा घंटे तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बंद रही। आग लगने का कारण अंदरुनी फॉल्ट बताया। मामला शाम को तेज हवाएं चलने के बाद का बताया गया। अचानक आसफाबाद विद्युत केंद्र से आग की लपटें जब आसमान छूने लगी तो लोगों में शोर मच गया। जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। लगभग आधा घंटे में आग को पूरी तरह कंट्रोल में ...