बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता गर्मी में बिजली ने लोगों को हलकान कर रखा है। आए दिन की तकनीकी फाल्ट आफत बने हैं। शनिवार की दोपहर लुकतरा फीडर की सीटी बदलने के नाम पर तीन घंटे लोग बिजली संकट से जूझते रहे । इधर लगातार करीब डेढ़ वर्षो से बिजली विभाग के द्वारा रिवैंप के नाम पर आए दिन कहीं बिजली के तार बदलने कहानी ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अलग-अलग मोहल्ले में दिन-दिन दिनभर बिजली आपूर्ति ठप करने का काम किया जा रहा। विभाग का दावा था कि नए सिरे से केवल बदलने और उपकरण बदलने के बाद लोगों को बिजली की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।लेकिन इसके बाद भी लगातार लोग बिजली की समस्या से परेशान है। इधर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली की तकनीकी फाल्ट है लोगों के लिए आफत बन गई। शनिवार की दोपहर सर्वोदय नगर इंदिरा नगर जिला रोड इलाके के उपभोक्ता दोपहर भर ब...