लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत पहले सेमी फाइनल में सीटीसी येलो ने सीटीसी सी को 41 रन से तथा दूसरे सेमीफाइनल फाइनल में यूथ सेंटर ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 33 रनों सो पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच नौ नवंबर को खेला जाएगा।बीएस कालेज क्रिकेट स्टेडियम मे पहले सेमीफाइनल में सीटीसी येलो ने जयकुमार सिंह के 58, शीर्ष के 33, दीपक कुमार साहू के 34 तथा अभिमन्यु यादव के 18 रनों की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीटीसी-सी की ओर से सुमित कुजूर ने दो विकेट लिया। सीटीसी सी की टीम 24.1 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विपुल राज ने नाबाद 33 नितिन बाखला ने 27 तथा सुमित...