घाटशिला, सितम्बर 20 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के स्वासपुर गांव स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (CTC) में ठेका कंपनी द्वारा बाहरी लोगों को रोजगार देने और स्थानीय लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।सुबह से ही स्वासपुर, माटीगोड़ा, मुर्गाघुटू समेत आसपास के गांवों के लोग सीटीसी के मुख्य द्वार पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि ठेका कंपनी जानबूझकर बाहरी लोगों को काम दे रही है जबकि स्थानीय युवाओं को बेरोजगार छोड़ दिया गया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...