लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल बी डिविजन क्रिकेट लीग के फाइनल में सीटीसी येलो ने यूथ सेंटर को 103 रनों से पराजित कर खिताब जीत लिया। बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सीटीसी येलो ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुशांत कुमार साहू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दस चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। शीर्ष ने 23 और मोहित ने 24 रन का योगदान किया। यूथ सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए परवेज अंसारी ने तीन, गोलू राज, रवि और पीयूष एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए यूथ सेंटर की टीम 30.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। शिखर गुप्ता ने 28, मोहम्मद सिराज ने 21 तथा जयप्रकाश ने 18 रन बनाए। आयुष कुमार ने तीन विकेट, दीपक कुमा...