बोकारो, जुलाई 8 -- 7 जुलाई को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस सीटीपीएस व बीटीपीएस में मनाया गया। बोकारो थर्मल स्थित 500 मेगावाट के पावर प्लांट के तकनीकी भवन के समक्ष आयोजन में मुख्य अतिथि जीएम राजेश विश्वास ने डीवीसी का ध्वज फहराया। साथ ही डीजीएम काली चरण शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप जलाया तथा 78 गुब्बारे उड़ाये। जीएम ने कहा कि डीवीसी ने निम्नतम लागत के साथ अधिकतम विद्युत उत्पादन कर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कीर्तिमान को बरकरार रखा है। सभी मानदंडों का अनुपालन हो रहा है। डीजीएम मैकेनिकल नरेश मुरस्कर, सौविक धारा, सोमेन मंडल, सुरजीत सिंह, अजय केस, राजीव सील, अखिलेंदु सिंह, डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, डॉ संजय कुमार, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी, शशि शेखर, सुदीप भगत, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, सूरज तिवारी, एसके ओझा, शाहिद एकराम, सदन ...