बोकारो, जुलाई 23 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले एएमसी और एआरसी ठेका मजदूरों के स्थाईकरण, सभी मजदूरों को सूचीबद्ध करने व समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने 25 जुलाई से गेट जाम आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि यूनियन बहुत दिनों से मजदूरों की मांगों को लेकर डीवीसी के स्थानीय प्रबंधन व डीवीसी मुख्यालय के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है पर उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। सीटीपीएस के एआरसी व एएमसी मजदूर ही बिजली उत्पादन व प्लांट चलाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं पर प्रबंधन का ध्यान उनकी सुविधाओं की तरफ नहीं है। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...