बोकारो, अगस्त 2 -- चंद्रपुरा। डीवीसी सीटीपीएस के तेजस भवन सभागार में असैनिक विभाग में कार्यरत उप प्रबंधक मनोज कुमार को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने अंगवस्त्र, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। वरिष्ठ महाप्रबंधक अभिजीत घोष ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके योगदानों की सराहना की। संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक नियंत्रक (यां) अनिमेष गिरि ने किया। कंचन स्मिता टोप्पो, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, राजीव तिवारी, आरपी सिंह, आरके चौधरी, मो उमेर अंसारी, अजय प्रसाद, आशुतोष साहा, सौरभ मैती आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...