बोकारो, मई 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बेरमो से भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने शुक्रवार को डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा से निदेशक भवन में मुलाकात की तथा स्थानीय कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की मांग की। परियोजना प्रधान ने पूर्व विधायक को यहां पर डीवीसी व कोल इंडिया के द्वारा लगाए जाने वाले 1600 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा। इसके लिए संभवत: अगस्त महीने से कुछ आवासों को तोड़ा भी जा सकता है। पूर्व विधायक ने कहा कि कम से कम लोग व दुकानदार इसमें प्रभावित हो इस पर डीवीसी प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए। निदेशक भवन में स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए बाटुल ने कहा कि चंद्रपुरा डीवीसी कालोनी से सटे भुरसाबाद आदिवासी गांव में पाइप...