बोकारो, जुलाई 29 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित के तहत डीवीसी अप्रैंटिस एसोसिएशन ने सोमवार से डीवीसी सीटीपीएस के गेट के पास नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए बिना पंडाल के सभी सभी अप्रैंटिसों ने दिनभर धरना दिया तथा डीवीसी की नीतियों की आलोचना की। चंद्रपुरा थर्मल, बोकारो थर्मल, मैथन, दुर्गापुर, अंडाल आदि यूनिट के प्रशिक्षित अप्रैंटिस इस धरना में भाग ले रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष जयशंकर एवं सचिव अंबिका प्रसाद ने बताया कि डीवीसी अप्रैंटिसों को किसी तरह का भी काम नहीं दे रहा है। बहुत दिनों से नियोजन की मांग की जा रही है मगर अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। डीवीसी में प्रशिक्षित अप्रैंटिसों की संख्या करीब डेढ़ सौ है। वर्ष 2003 के बाद बहाली बंद है। इससे पहले अप्रैं...