बोकारो, नवम्बर 10 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में एएमसी/एआरसी के तहत काम करने वाले ठेका मजदूर 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन गेट जाम करेंगे। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि मजदूरों को समान काम के बदले समान वेतन चाहिए। मगर प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। मजदूरों को सूचीबद्ध भी नहीं किया जा रहा। जिसके कारण ठेका मजदूरों में रोष है। पहले भी गेट जाम किया गया है पर प्रबंधन ने आश्वासन देकर इसे वापस करा दिया और मांगे पूरी नहीं की। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। मांगों को लेकर 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन गेट जाम किया जाएगा। इसकी तैयारी यूनियन के तरफ से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...