बोकारो, अक्टूबर 10 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के भीतरी इलाके में गुरुवार को सीटीपीएस के अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक परिचालन और अनुरक्षण अविजीत घोष व वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डा डीसी पांडेय सहित अधिकारियों ने कई पौधे लगाए तथा उसकी हिफाजत पर जोर दिया। कहा कि सभी को अपने गांव, घर में कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने चाहिए। उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, राजीव रंजन, राजीव रंजन ओझा, रंजीत कुमार चौबे, वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो, गुलाम मोहिउद्दीन, अक्षय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...