अलीगढ़, फरवरी 25 -- फोटो, - सेंट्रल टीबी डिवीजन की दो सदस्यीय टीम पहुंची - टीम ने 100 दिवसीय अभियान की प्रगति भी देखी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चल रहे 100 दिवसीय अभियान की प्रगति की समीक्षा करने सेंट्रल टीबी डिवीजन (सीटीडी) की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को अलीगढ़ पहुंची। टीम में डॉ. शशांक मालवीय और डॉ. मृगिन डेका शामिल थे। उन्होंने चिकित्सा इकाइयों व विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अभियान की स्थिति को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीम ने सबसे पहले जेके सीमेंट प्लांट में आयोजित निक्षय शिविर का दौरा किया, जहां श्रमिकों की टीबी जांच और उपचार की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस दौरान 10 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की गई। इसके बाद जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा ...