मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने नए चेक ट्रांजेक्शन सिस्टम (सीटीएस) सिस्टम में आ रही बाधा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को वित्त मंत्रालय दिल्ली के बैंकिंग सचिव को ईमेल भेज कर व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे कई बैंकों में चेक क्लीयरिंग की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। ग्राहकों, उद्यमियों और व्यापारियों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। परिणामस्वरूप लेन-देन की अरबों रुपए की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा व्यापारी महीना है। ऐसे समय में इस नई व्यवस्था के असफल रहने से व्यापारियों में भ्रम और ऊहापोह की स्थिति बन गई है, जिससे संपूर्ण बाजार व्यवस्...