भागलपुर, अक्टूबर 4 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कर्णगढ़ स्थित सीटीएस मैदान में गुरुवार शाम सात बजे विजयादशमी के उपलक्ष्य पर वर्षों से चली आ रही रावण दहन की परंपरा बड़ी धूमधाम के साथ मनायी गयी। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के हाथों रावण का दहन हुआ। महज 20 मिनट में धू-धूकर जल गया रावण। वहीं कुंभकरण का दहन एसएसपी हृदयकांत और मेघनाथ का दहन एसडीएम विकास कुमार द्वारा किया गया। इस वर्ष 30 फीट का रावण, 25 फीट का कुंभकरण और 20 फीट के कुंभकरण के पुतला का निर्माण कलाकारों ने किया था। रावण दहन के कार्यक्रम को देखने हजारों की तादाद में भीड़ सीटीएस मैदान में जुटी थी। कार्यक्रम के बाद डीएम ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक परंपरा भी है। इसमें भाग लेने के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते हैं और पुराने भेदभाव भी खत्म करते हैं। लोगों की पुरानी दुश्म...