भागलपुर, अगस्त 6 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीटीएस प्रशासन ने चर्च मैदान में बाढ़ पीड़ितों को शरण लेने से मना कर दिया है। मंगलवार को पहुंचे बाद पीड़ितों के खिलाफ सीटीएस पुलिस प्रशासन ने बल को भेजकर लोगों को अन्य जगहों पर जाने की अपील की है। जिसको लेकर बाढ़ पीड़ितों में रोष व्याप्त है। सरपंच रणजीत यादव ने बताया कि लगातार हो रहे गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्र के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने लगे हैं। लेकिन इस बार उन लोगों के चर्च मैदान में इंट्री पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को दर्जनों परिवार चर्च मैदान में खंभा-खूंटी लेकर आशियाना बनाने पहुंचे थे। लेकिन सीटीएस प्रशासन ने रोक दिया। सबसे अधिक बैरिया पंचायत के विस्थापित लोग ही टीएमबीयू के रविन्द्र भवन और चर्च मैदान में शरण लेते हैं। मामले पर पंचायत के सरपंच आशुतोष कुमार आश...