बिजनौर, जून 22 -- आपरेशन मानसून के तहत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। शनिवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के तहत लालढांग वन परिसर में कालागढ, झिरना व ढेला रेंज, एसओजी, अमानगढ टाइगर रिजर्व, तराई पश्चिमी उत्तर जसपुर, पतरामपुर तथा फांटो रेंज के वनकर्मी एकत्र हुए। कार्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल ने उपस्थित वनकर्मियों को सम्बोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वनों सहित सीमावर्ती इलाकों में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा उन्हें विफल करने के गुर बताए गए। इसके बाद वनकर्मियों द्वारा वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्दे नजर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च लालढांग वन परिसर से शुरू होकर ढेला ग्राम, 14 नम्बर बेलघट्टी, गुजर कैम्प तथा गुजर झाले चैकिंग क...