कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। सीटीआई नहर के उफनाने से रविवार को आसपास के इलाकों में पानी भर गया। नहर के किनारे मकान बना कर रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। किसी तरह लोग सामान समेट कर घरों से निकले। हालांकि, देर शाम तक नहर का पानी कम नहीं हो सका। पनकी से होकर दादानगर, सीटीआई, साकेतनगर होकर नहर गुजरती है। जिसके आसपास संजय नगर, गोपालनगर, भीमनगर बस्तियां व केशवनगर का इलाका आता है। किशोर गुप्ता, संतराम पाल, अरविंद कुमार, मोहित कनौजिया ने बताया कि नहर गंदगी से अटी पड़ी है। सिंचाई विभाग ने छठ के समय जल्दबाजी में सिर्फ पुल के पास सफाई अभियान चलाया था, इसके बाद पनकी बांध से पानी छोड़ कर गंदगी को आगे बढ़ा दिया था। तबसे नहर में सफाई नहीं हुई। इधर, शुक्रवार देर रात अचानक नहर में पानी छोड़ दिया गया। इसका असर रविवार को देखने को मिला, जब अचानक नह...