हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 11 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जीती हुई सीटों से पीछे नहीं हटने के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अपने कोटे की संभावित 15 सीटों की सूची भी सौंप दी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन उनके साथ रहे। जीतन राम मांझी शनिवार की सुबह असम के सरकारी दौरे से दिल्ली लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हवाला देते हुए एनडीए में सीटों का बंटवारा पूरा होने की जानकारी दी। इस पर मांझी ने कहा कि अगर बोल रहे हैं तो हो ही गया होगा? मुझे अभी इसकी जानकारी नहीं है। सीधे बैठक में ही जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हम अनुशासित लोग हैं, जो सीटें मिलेगी, उस पर काम करें...