भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा ने अघोषित रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू कर दिया है। भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन इस अभियान के आगाज की वजह बताई जा रही है। भाजपा कोटे के मंत्रियों को जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तर तक के किसानों को लामबंद कर भारी संख्या में भागलपुर लाने का टास्क दिया गया है। यही वजह है कि पिछले तीन-चार दिनों में भागलपुर समेत अन्य 13 जिलों में भाजपा कोटे के मंत्रियों का दौरा तेज हो गया है। जदयू समन्वय में लगी हुई है। जदयू कोटे के केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेताओं को भी उनके प्रभाव क्षेत्र में भेजा गया है, ताकि भीड़ एक रिकॉर्ड बन जाए। मौजूदा विधायकों को जिम्मा, भावी को भी मौका एक सप्ताह पहले भागलपुर आए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा भी था कि 24 फरवरी ...