मेरठ, मई 22 -- आम आदमी पार्टी के मेरठ में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंचे पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीज फायर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सही समय था पूरा देश और विपक्ष साथ था पीओके हमें ले लेना चाहिए था। सीज फायर की घोषणा भारत ने नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की, भारत ने उसे क्यों मान लिया। उन्होंने सीज फायर को देश के सम्मान के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि संकल्प शिविर का उद्देश्य यूपी में प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैयार करना है। यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव बिना किसी से गठजोड़ के मजबूती से लड़ेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संगठन का विस्तार करने के साथ युवाओं और ग्राम...