हरिद्वार, जुलाई 23 -- डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर मंगलवार देररात रानीमाजरा क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने छापा मारकर सीज किए जा चुके क्रशर में अवैध खनन की पुष्टि की। मौके पर क्रशर का मुख्य गेट सीज कर दिया गया और संबंधित क्रशर स्वामी के खिलाफ थाना फेरूपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला खनन अधिकारी काजिम रजा ने बताया कि डीएम को विभिन्न माध्यमों से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेकर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए। ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा के श्री शिव शक्ति स्टोन क्रशर पर औचक निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...