बागेश्वर, दिसम्बर 22 -- बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान में प्रशासन द्वारा सीज किए गए वाहन खड़े किए जाने पर छात्र नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने विरोध में नारे लगाए। जल्द मैदान से वाहन हटाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द एक साल से खड़े वाहनों को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष सागर जोशी के नेतृत्व में छात्र नेता सोमवार को परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने एक साल पहले हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कई ट्रक और डंपरों को सीज किया। सीज वाहनों को कैंपस के मैदान में रख दिया। साल बीतने के बावजूद इन वाहनों को नहीं हटाया गया है। इन वाहनों से छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बगैर कैंपस प्...