सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर सी-सेक्शन डिलीवरी (ऑपरेशन) की सेवा उपलब्ध है। इस सेवा को देने में माह नवंबर 2025 में शोहरतगढ़ फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) अव्वल साबित हुआ है, जबकि इटवा ब्लॉक फिसड्डी है। इसी के साथ एक अन्य ब्लॉक भी फिसड्डी साबित हुआ है, जिसने सी-सेक्शन सेवा देने में निर्धारित लक्ष्य के आंकड़े को नहीं छू सका है। वहीं सामान्य प्रसव की सेवा में इटवा ब्लॉक का रिकार्ड बना है, लेकिन बेंवा (डुमरियागंज) ब्लॉक सैकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के सीएचसी बेंवा, इटवा, शोहरतगढ़, तिलौली (मिठवल) व उस्का बाजार को फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) बनाया है। इन एफआरयू पर ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले गर्भवती को सीजेरियन सुविधा दी जाती है। एफआरयू पर हर माह कम से कम 10 ...