बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासी निकाय की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीजेरियन डिलीवरी की बेहतर सुविधा के निर्देश दिए। जिससे जननी सुरक्षा योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। बैठक में डीएम श्रुति ने कहा कि प्रसवों की संख्या जाए। निजी अस्पतालो से अधिक राजकीय अस्पतालों में सुविधा दी जाए। जिससे अधिक से अधिक राजकीय अस्पतालों में प्रसव हो सके। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि ससमय डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाए। उन्होंने कहा कि सीजेरियन प्रसव सेवाएं सीएचसी पर ही उपलब्ध कराई जाएं। आशा संगिनी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही खान-पान समेत हीमोग्लोबिन दवा व संवेदनशीलता के साथ बेहत...