मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेघालय के सीजेएम विवि से डिग्री लेने वाले नेशनल हेल्थ मिशन के स्वास्थ्यकर्मियों की जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कर्मियों की सूची सभी जिलों से मांगी है। इसके लिए एक फार्मेट भी सभी जिलों को भेजा गया है। इस फार्मेट में सभी जिलों को बताना है कि सीजेएम विवि से कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों के नाम, पद, योगदान की तारीख, वर्तमान में कहां पोस्टिंग है, उन्होंने विवि से कौन सा कोर्स किया है, किस कॉलेज से कर्मियों ने पढ़ाई की है, किस सत्र में डिग्री ली है। कर्मियों की डिग्री के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर भी सभी जिलों से मांगे गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...