बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं, विधि संवाददाता। सीजेएम मोहम्मद तौसीफ रजा ने संपत्ति हड़पने के लिए एक व्यक्ति को धीमा जहर देकर हत्या करने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के थाना पुलिस को आदेश दिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने के थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। थाना फैजगंज बेहटा के गांव खेड़ादास निवासी सोनी पत्नी विपिन चौहान ने सीजेएम न्यायालय में दायर वाद में कहा है कि उसके बाबा इंद्रपाल सिंह ने बिजनौर निवासी भगवती देवी विधवा त्यागी से विवाह किया था। उसके ताऊ सुरेंद्र पाल सिंह व पिता नरेशपाल सिंह त्यागी से उत्पन्न भगवती देवी की संतान थे। जबकि उसके बाबा इंद्रपाल सिंह व भगवती देवी ने अवधेश कुमार सिंह को जन्म दिया था। 2008 में अवधेश कुमार सिंह का एक्सीडेंट हो गया था। आरोपियों ने षड़यंत्र के तहत इलाज के दौरान जहरीली दवाइयां दे...