गोपालगंज, मई 9 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। ट्रक जब्त करने के 8 दिन बाद तक भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने मामले में सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब किया है। बताया जाता है कि गत 1 मई 2025 को एनएच 27 पर सिधवलिया थाने के सदौवा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में चोकर लदे एक पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में नहीं भेजा गया। मामले को लेकर ट्रक ऑनर यूपी के देवरिया जिले के अंबेडकर नगर मोहल्ले के अरविंद कुमार ने अपने अधिवक्ता राज कमल के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया था। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिध...