बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं, विधि संवाददाता। सीजेएम मोहम्मद तौसीफ रजा ने आईजीआरएस पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट लगाने के मामले में संबंधित विवेचक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिए हैं। पीड़ित का आरोप है कि विवेचक ने मौके पर गए बिना व मामले की ठीक से जांच किए बिना ही फर्जी निस्तारण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी। सिविल लाइन कोतवाली के गांव दौंरी नरोत्तमपुर निवासी अधिवक्ता भूप सिंह ने न्यायालय में दायर वाद में कहा है कि उसने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना थाना सिविल लाइन में लंबित है। रिपोर्ट में नामजद अभियुक्त राजवीर मुकदमे में समझौता न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी शिकायत उसने जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई। जिसकी जांच उपनिरीक्षक गौरव कुमार द्वारा की जा रही है। आरोप है कि विवेचक ने न तो उसके...