मथुरा, नवम्बर 13 -- थाना फरह के गांव मीरपुर के किसानों की कीमती जमीन को लेखपाल, नायब तहसीलदार और तहसीलदार द्वारा खरीदारों के नाम खतौनी में दर्ज करा दिया गया। सीजेएम ने इस मामले में उक्त अधिकारियों के खिलाफ थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना फरह के मौजा मीरपुर गांव के रहने वाले गोवर्धन दास ने कहा कि उसके परिवार की खेती की कीमती जमीन है जो आबादी से लगी हुई है। इन खातों के कुल रकबा में उसके पिता व माता इस जमीन में से कुल के 1/3 के हिस्सेदार थे। माता की मृत्यु के बाद जमीन गोवर्धनदास और उसके भाइयों के नाम आ चुकी है। परिवारीजन बाबू अशोक, मोहन, जगदीश, ओमप्रकाश, बृज किशोर, राधेलाल, विजय, लक्ष्मण, धप्पो, केशो, नहने, चंद्रकला, धनीराम, लाल बहादुर शास्त्री, भगवान दास, तुलसा, रामस्वरूप, दिलीप कुमार, गीता, शशि, कि...