फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रितु यादव ने मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। साथ ही वहां उपचाराधीन लोगों को जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रितू यादव ने बताया कि यह निरीक्षण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखने और उनकी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के तहत की गई थी। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कुल नौ मरीज उपचाराधीन पाए गए, जो नशे की लत को छुड़ाने के लिए भर्ती थे। केंद्र के ओपीडी में कोई मरीज नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां रह रहे लोगों से बातचीत भी की गई। बातचीत के दौरान एक मरीज ने पीने के पानी और ताजा भोजन की समुचित व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की। इसप...