अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। 14 साल पहले पूर्व जिपं अध्यक्ष शिव स्वरूप उर्फ बब्बू टंडन के साथ थाने में अभद्रता करने व उनके बेटे को पीटने से जुड़े मामले में तत्कालीन एसपी उदय प्रताप सिंह व शहर कोतवाल रहे सुधीर कुमार तोमर (दोनों सेवानिवृत) आज सीजेएम कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बीती तारीख पर कोर्ट ने इनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। दोनों पर कोर्ट की अवमानना का आरोप है। मामला 12 अगस्त 2011 का है। रेलवे स्टेशन के पास स्थित सुबोधनगर कॉलोनी निवासी एक ठेकदार की पत्नी ने इस बावत शिकायत दर्ज कराई थी। शहर के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी पूर्व जिपं अध्यक्ष शिव स्वरूप टंडन के बेटे विशाल टंडन पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। शिकायत पर जांच कर रही देहात थाना पुलिस ने पूछताछ करने के बहाने से विशाल टंडन को हिरासत में लिया था। हालांकि, बाद में इस...